सिंधी समाज के वृहद मेले में देखने को मिलेगी सिंधी संस्कृति की अनूठी छटा

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा, 11 अक्टूबर। सिंधी सेंट्रल पंचायत की तरफ से 16 अक्टूबर को कोठी मीना बाजार में होने जा रहे महाकुंभ के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। वृहद पैमाने पर हो रहे मेले में सभी के लिए कुछ न कुछ आकर्षण होगा। सिंधी संस्कृति की अनूठा संगठन कोठी मीना बाजार में देखने को मिलेगा। मेले के लिए सभी मोहल्ला पंचायतों को पास वितरित कर दिए गए हैं। मेले के लिए सभी की जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं। दरेसी स्थित होटल लाल्स-इन में सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ने बताया कि सिंधी व्यंजन, बच्चों के लिए आकर्षक झूले, सिंधी संस्कृति के संरक्षण के लिए वरूणावतार भगवान झूलेलाल, स्वामी लीलाशाह महाराज, सदगुरू स्वामी टेऊंराम साहिब, समाज की आराध्य देवी हिंगलाज माता की भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। सिंधी राक स्टार नील तलरेजा की टीम सिंधी संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी।

बैठक में मेला अध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी, संयोजक जय राम होतचंदानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, परमानंद आतवानी, किशोर बुधरानी,सुशील नोतनानी, दौलत खुबनानी, जगदीश डोडानी, अशोक पारवानी, राज कोठारी, नरेश देवनानी, अशोक कोडवानी, भजन लाल प्रधान, अमृत मखीजा, रोहित आयलानी, राज कुमार गुरनानी, राजू खेमानी, श्याम लाल रंगनानी, जय प्रकाश केशवानी, उमेश पेरवानी, कन्हैया सोनी, वासदेव गोकलानी, अशोक गोकानी, महेश वाधवानी, लाल एम सोनी, अशोक चावला, सुनील तिलवानी,जतिन लालवानी,हरीश मोटवानी, गन्नू भाई जतिन लालवानी,सुनील तिलवानी, करन बुधरानी, ईश्वर सेवकानी,हरेश पंजवानी,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *