आयुष्मान कार्ड के बारे में केंद्रीय मंत्री ने लोगों को संवेदित किया

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा, 9 दिसंबर। ब्लाक एत्मादपुर के दूरस्थ ग्राम कररही में आज ग्राम विकसित संकल्प यात्रा में की अध्यक्षता कर रहे स्वास्थ्य राज्यमंत्री केन्द्र सरकार एसपी सिंह बघेल द्वारा विधायक डा. धर्म पाल सिंह एवं ब्लाक प्रमुख एत्मादपुर की उपस्थिति में समस्त ग्रामवासियों को माननीय प्रधानमंत्री की योजनओं से अवगत कराते हुए शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान परिसर में लगे विभिन्न स्टालों के माध्यम से इन योजनाओं का प्रसार प्रचार एवं क्रियांवन की जानकारी, विशेष रूप से कृषि विभाग द्वारा लगायी गयी स्टाल में ड्रोन के माध्यम से खाद एवं कीटनाशक के छिड़काव का ड्रोन द्वारा सजीव प्रदर्शन किया गया, साथ ही आयुष्मान कार्ड के बारे में लोगों को संवेदित किया। सभा में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया, तथा जनपद आगरा को 108, 102, एवंए0एल0एस0 की 16 नई एम्बुलेंस को पुरानी एम्बुलेंस से प्रतिस्थापित करने हेतु हरी झंडी दिखाई । कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी तथा उप जिला अधिकारी एत्मादपुर सहित अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *