आगरा। झारखंड में “वर्ल्ड ताइक्वान्डो एकेडमी”सियोल, साउथ कोरिया की अंतर्राष्ट्रीय संस्था कुकिवान द्वारा ताइक्वान्डो फैडरेशन ऑफ़ इंडिया के सहयोग से भारत में ताइक्वान्डो के 45 वर्ष के इतिहास में पहली बार आयोजित किए गए 112वें अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो मास्टर्स एवं 62वें पूम-डान (ब्लैक बैल्ट) एक्ज़ामनर (तृतीय क्लास) कोर्स सेमिनार को आगरा ताइक्वांडो के 5 डान ब्लैक बैल्ट धारक एवं अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रशिक्षक पंकज शर्मा ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने पर
“वर्ल्ड ताइक्वान्डो एकेडमी ”सियोल, साउथ कोरिया से प्राप्त हुए अंतर्राष्ट्रीय प्रमाण पत्र,परिचय पत्र एवं प्रशस्ति केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल (मत्स्य पालन,पशुपालन और डैयरी राज्य मंत्री और पंचायती राज मंत्रालय,भारत सरकार) द्वारा अपने कर कमलों द्वारा भेंट कर सम्मानित किया गया ।
अपने उद्बोधन एवं प्रशस्ति पत्र द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. बघेल द्वारा मास्टर पंकज
शर्मा को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाकी गई । उपरोक्त अवसर पर ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डॉ एम सी शर्मा, सीईओ संगीता शर्मा,प्रदीप गौर आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है की अब पंकज शर्मा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न देशों में पूम-डान (ब्लैक बैल्ट) परीक्षा लेने भी जा सकेंगे । उपरोक्त सेमिनार में 27 देश के 170 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था ।
उक़्त अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो मास्टर्स कोर्स सेमिनार में विश्व स्तरीय कोरियन ग्राण्ड मास्टर जए युन अन के नेतृत्व में 6 अन्य ग्रांड मास्टर द्वारा विश्व/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वर्तमान में प्रयोग की जा रही आधुनिक विशेष तकनीक का 6 दिन तक 16 -16 घण्टे विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया,जिसे पंकज शर्मा ने स्वयं सीख कर अपने आप को अपडेट किया है।