प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले में देश भर के 51हजार से अधिक युवाओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र
केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो.एस.पी.सिंह बघेल ने मुख्य अतिथि के रूप में आज जेपी सभागार,खंदारी,आगरा में 9वें रोजगार मेले में किया प्रतिभाग
आगरा में आज रोजगार मेले में कुल 211 युवाओं को प्रदान किए गए नियुक्ति पत्र, जिसमें डाक विभाग में 179, वित्तीय सेवा विभाग में 24, केंद्रीय विद्यालय में 05, केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग के 03 अभ्यर्थी रहे शामिल
आगरा, 26 सितंबर।हर युवा को सम्मान, हर हाथ को काम, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज रोजगार मेला कार्यक्रम में देश भर के 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने इन युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएँ दी। इसी क्रम में आज जे0पी0 सभागार, खंदारी, आगरा में आयोजित 09वें रोजगार मेले में मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भारत सरकार प्रो. एसपी सिंह बघेल द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया तथा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ केन्द्रीय मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा 211 युवाओं को विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति पत्र दिए गए। जिसमें डाक विभाग से 179, केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग से 3, वित्तीय सेवा विभाग से 24, केंद्रीय विद्यालय से 5 अभ्यर्थी शामिल रहे। चयनित अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रोज़गार मेला देश भर में 46 स्थानों पर आयोजित किया गया। इस पहल का समर्थन करने वाले केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां हो रही हैं, जिसमें देश भर से चयनित नई भर्तियां डाक विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभाग शामिल हैं। मा0 मंत्री जी ने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ अभ्यर्थियों का चयन तथा नियुक्ति पत्र वितरित हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में जब सरकारी पदों पर भर्तियां निकलती थी तो मेहनत करने वाले,पढ़े लिखे, योग्य बच्चों के साथ अन्याय होता था, भ्रष्टाचार कर अयोग्य लोग का चयन होता था, हमारी सरकार ने चयन में पारदर्शिता के साथ कार्य किया है,जितने भी बच्चों का चयन हुआ है वे लिखित परीक्षा के आधार पर अपनी पढ़ाई और मेहनत व कर्मठता की वजह से आये हैं। चयनित अभ्यर्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामना व बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिस पद पर इनकी नियुक्ति हुई है, उस पर ईमानदारी व कर्मठता से कार्य करें, उन्होंने उपस्थित चयनित अभ्यर्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि केवल इसी पद पर कार्य न करें, इससे उच्च पद के लिये भी आवेदन करते रहें, क्योंकि अभी जॉब सिक्योरिटी हुई है, मानसिक संतुष्टि नहीं, इसलिये हमेशा आगे बढने का प्रयास करते रहने की सलाह दी तथा सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पोस्ट मास्टर जनरल राजीव उमराव, संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण सहित पार्षद गौरव शर्मा, दिगम्बर सिंह धाकरे, नवीन गौतम आदि मौजूद रहे।