तहसील एत्मादपुर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने विजेन्द्र सिंह बघेल, शपथ ग्रहण में केंद्रीयमंत्री प्रो. बघेल शामिल हुए

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। आगरा लोकसभा की तहसील एत्मादपुर में बार एसोसिएशन के हाल ही में सम्पन्न हुए चुनाव में निर्वाचित अध्यक्ष  विजेन्द्र सिंह बघेल (एड.), महासचिव  गोपेन्द्र कुलश्रेष्ठ, कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष  महादेव प्रसाद शर्मा सहित कार्यकारिणी के 11 अधिवक्ताओं ने शपथ ग्रहण की।

इस गरिमामय अवसर पर माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अध्यक्ष एवं महासचिव को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा समस्त निर्वाचित अधिवक्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में उन्होंने अधिवक्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि समाज में न्याय और संवैधानिक मूल्यों की स्थापना में उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने अधिवक्ता समुदाय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके सतत सहयोग और सेवा भावना की सराहना की।

इस अवसर पर एत्मादपुर के विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, एसडीएम  रामकृष्ण चौधरी, तहसीलदार  देवेंद्र प्रताप, नायब तहसीलदार  हरिलाल चौधरी,  महाराज सिंह बघेल (एड.),  हरिओम सिंह धनगर, कमल सिंह बघेल, उदयवीर सिंह,  स्वप्निल कुलश्रेष्ठ,  मिश्रीलाल बघेल (एड.) सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *