आगरा, 1 अक्टूबर। प्रधानमंत्री के आह्वान पर 1 अक्टूबर सुबह 10 बजे, 1 घंटे के लिए ,#स्वच्छता_ही_सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत जन सहभागिता से आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, प्रो.एसपी सिंह बघेल ने आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर चलाया सफाई अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए श्रम दान करें ,अपने आस पास की जगह साफ करें और अपने सुंदर देश को स्वच्छ बनाकर , बापू को सही अर्थों में श्रद्धांजलि दें। स्वच्छ भारत सिर्फ हमारी सड़कों की सफाई के बारे में नहीं है; यह स्वच्छता के प्रति हमारी मानसिकता और दृष्टिकोण को बदलने के बारे में भी है। स्वच्छ भारत परिवर्तन का आंदोलन है। आइए हम सब मिलकर भारत को #SwacchtaHiSeva के लिए एक बेहतर स्थान बनाएं ।