आगरा। सिकंदरा स्थित एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के वातानुकूलित सभागार में आयोजित 6वीं उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में पूरे प्रदेश से आए लगभग ढाई सौ खिलाड़ी एवं 100 ऑफिसियल प्रतिभाग कर रहे हैं। इसमें आज ट्रेडिशनल रिदमिक आर्टिस्टिक सिंगल एवं आर्टिस्टिक पर मुकाबले के पश्चात मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने खिलाड़ियों को मेडल ट्रॉफी आदि वितरित कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए योग को एक नई ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान दिलाने के लिए और खेलों में योग को शामिल करने के लिए उनका धन्यवाद दिया। कहा कि अगर योग का बजट थोड़ा सा बढ़ जाए तो चिकित्सा हेल्थ का बजट अपने आप काम हो जाएगा।
इस अवसर पर एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एक सिंह गौरव शर्मा, नवीन गौतम ,राकेश कोली कीड़ा भारती के क्षेत्रीय संयोजक राजेश कुलश्रेष्ठ और राजस्थान विश्वविद्यालय के फैकेल्टी आफ आर्ट के दिन डॉक्टर नंदकिशोर पांडे वीरेंद्र वर्मा शहतोष गौतम राखी जैन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रीनेश मित्तल ने किया ।अतिथियों का स्वागत उत्तर प्रदेश योगासन भारत के सचिव रोहित कौशिक, अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह, एवं रोहन चौधरी ने किया ।इस अवसर पर धर्म प्रकाश , डॉक्टर जोगिंदर सिंह ,आशीष पांडे, सुरभि यादव, राजन , सौरभ , डॉ नेहा चौधरी, ऋतुराज दुबे ,कपिल शर्मा, प्रिंस चौधरी ,ज्योति शर्मा ,आशीष टंडन ,अर्चना ,सपना लवानिया, दीप्ति शर्मा बर्मा प्रियंका, आलोक गुप्ता आदि उपस्थित थे।
परिणाम इस प्रकार रहे।
आर्टिस्टिक पेयर में सब जूनियर वर्ग में
मौसम और पलक की जोड़ी प्रथम रही गाजियाबाद से ।अद्विका और नव्या गाजियाबाद से द्वितीय रही।
पहल और राम्या तृतीय।
जूनियर वर्ग
यशस्वी प्रज्ञा बुलंदशहर प्रथम
गौरक्षी और आराध्य द्वितीय
ईशा यादव तृतीय
सीनियर
गरिमा और सिमरन प्रथम
आर्यांशी और सिमरन औरऋचा कुमारी तृतीय शिवानी
आर्टिस्टिक सीनियर में अनिका राणा प्रथम, कनक गुप्ता द्वितीय, यशस्वी चौधरी तृतीय, सब जूनियर वर्ग में कुमारी आर्या प्रथम, आशीष जैन द्वितीय ,पलक सिंह कृतिका प्रथम हिंदू द्वितीय और सौम्या ओझा तृतीया
रिदमिक पेयर में आर्या प्रथम , आशी , मौसम और जानवी द्वितीय अरना और आरणा ओम सिंह तृतीय
