केंद्रीय मंत्री ने 150 लाभार्थियों को सिलाई किट व मशीन वितरित कीं

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार
सिलाई मशीन पाने वाली लाभार्थी केंद्रीय मंत्री के साथ।

आगरा, 10 जुलाई। डिफेंस कॉलोनी यूथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा द्वितीय 30 दिवसीय सिलाई मशीन प्रशिक्षण शिविर का समापन मुख्य अतिथि प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल परिवार एव कल्याण स्रावास्ज्यथ्य राज्य मंत्री भारत सरकार  द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत सोसायटी के अध्यक्ष राजीव सोई ,सचिव बंटी यादव ,उपाध्यक्ष विवेक उपाध्याय तथा अन्य सभी सदस्य और पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया ।इसके साथ ही शिविर की मुख्य संचालक श्रीमती सुखजीवन सोई ने भी स्वागत किया ।शिविर में 150 लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया । इन सभी लाभार्थियों को प्रशिक्षण का एक प्रमाण पत्र व सिलाई किट प्रदान की गई ।इसके अतिरिक्त कुशल एवं अनुशासित प्रशिक्षुओं को सात सिलाई की मशीन भी प्रदान की गई। जिनमें काजल श्रीवास्तव, वर्षा कुमारी, रश्मी, नंदिनी कुमारी, सोनिका यादव, कमलेश शर्मा, सीमा,  रहीं।
नीट में डिफेंस कॉलोनी के योगेश शर्मा ने 158 वी रैंक प्राप्त कर डिफेंस कॉलोनी का नाम रोशन किया इस होनहार भविष्य के डॉक्टर का भी सम्मान किया गया। सीबीएसई बोर्ड में हाई स्कूल की परीक्षा में होनहार बिटिया तान्या सिंह ने दसवीं कक्षा में 98 परसेंट अंक प्राप्त किये इनको रेंजर साइकिल प्रदान कर सम्मानित किया गया।  सम्मान समारोह में डिफेंस कॉलोनी के करीब 500 से अधिक महिला व पुरुष उपस्थित थे । मुख्य अतिथि श्री बघेल द्वारा प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आर्थिक योजनाओं की जानकारी से सभी लोगों को अवगत कराया। इसके लाभ लेने हेतु क्षेत्रवासियों से आग्रह किया।  उन्होंने बताया कि  मो०नं०9090902024 पर डायल करने पर सभी सहकारी योजना आपको मिल सकेगी ।वही महिलाऔ से अनावश्यक अपव्यय को रोककर अपने पुत्र पुत्रियों को अच्छी शिक्षा प्रदान कराने का आगृह किया। जिससे उन पुत्र पुत्रियों को श्रेष्ठ दिशा मिल सके। वहीं इस समाजिक कार्य सहित खेल गतिविधि मेला ,ब्लड डोनेशन केम्प, निर्बल बालकों के फीस व किताब वितरण व श्रेष्ठ अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मान करने जेसे आयोजन हेतु सोसाइटी की तारीफ भी की। इस अवसर पर सर्वश्री दिगंबर सिंह धाकरे, नवीन गौतम पार्षद गौरव शर्मा अमिताभ गौतम ,के पी सिंह यादव ,अजय कुमार सिंह ,गगन मदान के अलावा  राजीव राणा ,दीपक शर्मा ,नीरज ग़ौर ,सनी उपाध्याय ,दविंदर चौहान ,विनय यादव , कमल सिंह , राजू चौहान , हरपाल सिंह, ज्ञानेन्द्र यादव,शिव सिंह परमार, हरवीर चौधरी, देवेंद्र शर्मा, मनोज यादव ,संतोष मामा , अमित दीक्षित ,सुरेंद्र शर्मा ,देवेश यादव ,देवेंद्र नेगी, नीरज नगर, सौरभ उपाध्याय , कृष्ण मुरारी, महेश चंद, आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *