आगरा, 27 फरवरी।आज सोमवार को AILRSA आगरा रेल मण्डल के तत्वावधान में होटल रंजीत में एक संरक्षा सेमीनार हुई, जिसमें उपस्थित रनिंग स्टाफ ने ट्रेन संचालन के दौरान आने वाली समस्याओं पर चर्चा हुई । जिसमें अलग अलग जोन / मण्डलों मे SPAD की घटनाओं पर चर्चा हुई। रेलवे में चल रहे माल गाड़ियों में BMBS ब्रेक सिस्टम के फेलियर को रेलवे की मानक संस्था RDSO ने भी अपने परीक्षणों में माना है। BMBS युक्त ट्रेनों के संचालन के लिए अनेक सुझावदिये हैं। स्पीड को कम किया है । BMBS ब्रेक वाली गाड़ी बंद करें।
रेलवे प्रशासन हर घटना के बाद मानवीय भूल को आधार बनाकर इतिश्री करता प्रतीत होता है एवं क्वालिटी विश्राम पर जोर देता रहा है। किन्तु क्वालिटी रेस्ट को बनाए रखने का प्रयास कहीं नहीं दिखाई देता। स्टाफ को पर्याप्त रेस्ट नहीं मिलता ।संचालन की आवश्यकता के नाम पर रनिंग स्टाफ की अनिश्चित घंटे ड्यूटियां 10-15 घंटे लगातार जारी है। साप्ताहिक विश्राम जो एक माह मे चार देते हैं किन्तु लावी स्तर के पर्यवेक्षक प्रति पक्ति एक माह में 10 दिन के अंतराल पर तीन विश्राम भी नहीं दे पा रहे है।
रनिंग रूमों की स्थिति में कोई सुधार नहीं है। इनमें सप्लाई किये जाने वाले भोजन की क्वालिटी का कोई मानक नहीं है। उपरोक्त विन्दुओं पर गहन चर्चा की गई एवं रेलवे के अधिकारियों को ज्ञापन दिये जाने का निर्राणय लिया गया । एवं AILRSA की मण्डल कार्यकारिणी का पुर्नगठन किया गया। सेमीनार में आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसियसन के महामंत्री केसी जेम्स व नार्दन जोन के जोनल सचिव पदम सिंह उपस्थित रहे। उद्घाटन – का० के० सी० जेम्स, राष्ट्रीय महामंत्री ने, संचालन का . सीपीसिंह ने किया। मुख्य अतिथि – ADRM वीरेन्द्रकु वर्मा रहे। अन्य अतिथि- रघुनाथ सिंह, सीनियर डीएसओ/आगरा , श्री मीणा, मंडल संरक्षा अदिकारी, अध्यक्षता का प्रताप सिंह ने की। यह जानकारी महा मंत्री सी. पी. सिंह ने दी।