कृषि निर्यात और पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी कोर्स में प्रोत्साहन हेतु छात्रों को 15 महीने से अधिक अवधि के कोर्स पर फीस में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट।
आगरा.31/08/2024/आज जनपद आगरा में कृषि निर्यात संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराया गया, जिसमें जनपद आगरा के निर्यातकों एवं एफपीओ द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक नीलेश चतुर्वेदी द्वारा उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति- 2019 के बारे में अवगत कराया गया कि कृषि निर्यात प्रोत्साहन हेतु क्लस्टर बनाये जाएंगे। जिसके लिए न्यूनतम 50 हेक्टेयर की कृषि भूमि होनी चाहिए। आगरा जनपद में, आलू, ताजी सब्जियों, बासमती चावल, प्रसंस्कृत उत्पाद क्लस्टर के लिए चयनित किए गए है, यह भी बताया गया कि कृषि निर्यात और पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी कोर्स में प्रोत्साहन हेतु छात्रों को फीस में छूट भी प्रदान की जाती है, जिसमें 15 महीने से अधिक अवधि के कोर्स पर फीस में 50 प्रतिशत की छूट और उक्त कोर्स के उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम का संचालन करने हेतु राजकीय संस्थान को 50 लाख रुपए की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है तथा कृषि उत्पादों एवं प्रसंस्कृत उत्पादों का निर्यात बसों, रेल एवं वायुयान द्वारा किया जाता है। तत्पश्चात कृषि निर्यात नीति के अंतर्गत अनुमन्य प्रोत्साहनों पर चर्चा की गयी, जिसमें बैठक में मौजूद उप निदेशक कृषि विपणन डॉ सुग्रीव शुक्ला जी निर्यातकों द्वारा बड़े एवं आदर्श निर्यातकों को मण्डी शुल्क में रियायत देने, कुल निर्यातक उत्पाद इकाई के अनुसार सब्सिडी का लाभ दिलाने एवं निर्यात हेतु सुगम परिवहन से संबंधित जानकारी दी गई दिए। सहायक कृषि विपणन अधिकारी द्वारा जनपद आगरा से निर्यात होने वाले उत्पादों का समुचित डेटा कि जनकारी दी गई।
उक्त अवसर पर उप निदेशक कृषि विपणन डॉ सुग्रीव शुक्ला , सहायक कृषि विपणन अधिकारी आगरा मंडल आगरा कमलकांत त्यागी एवं ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक नीलेश चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।