आगरा.13 अक्टूबर। मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकण्डन ने विकास भवन सभागार में 14 अक्टूबर 2023 को “मिशन शक्ति“ के विशेष अभियान (फेज-04) के आयोजन हेतु तैयारियों के सम्बन्ध में आज बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला व बाल विकास, पंचायती राज इत्यादि विभागों को सूरसदन प्रेक्षागृह में आयोजित मुख्य कार्यक्रम हेतु सक्रिय सहभागिता हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 14 अक्टूबर को पुलिस विभाग व महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से जनजागरूकता हेतु एक विशाल वाहन रैली प्रातः 08ः30 बजे से आयोजित की गई है, उक्त रैली का समापन सूरसदन प्रेक्षागृह पर समापन होगा। बैठक में बताया गया कि “मिशन शक्ति“ के विशेष अभियान (फेज-04) के अन्तर्गत आयोजित विशाल वाहन रैली में पुलिस व महिला बाल विकास विभागों एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता रहेगी।
इस वृहद कार्यक्रम का आयोजन सूरसदन में किया जायेगा, जिसमें मा0 मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन का लखनऊ से सजीव प्रसारण होगा। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी अरूण कुमार श्रीवास्तव, ए0सी0पी0 सुकन्या शर्मा, डी0आई0ओ0एस0 दिनेश कुमार सिंह, डी0सी0 मनरेगा रामायन यादव सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
इस वृहद कार्यक्रम का आयोजन सूरसदन में किया जायेगा, जिसमें मा0 मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन का लखनऊ से सजीव प्रसारण होगा। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी अरूण कुमार श्रीवास्तव, ए0सी0पी0 सुकन्या शर्मा, डी0आई0ओ0एस0 दिनेश कुमार सिंह, डी0सी0 मनरेगा रामायन यादव सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।