बैठक में निर्माणदायी संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा कर दिए उचित निर्देश तथा सभी को सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओं की प्रगति से अद्यतन स्थिति को अपडेट करने के कड़ाई से निर्देश दिए
आगरा.19 अक्टूबर। आज जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सभी निर्माणदाई संस्थाओं तथा 01 करोड़ से ऊपर लागत धनराशि की अपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की।बैठक में जल निगम द्वारा आगरा वॉटर स्कीम के अंतर्गत फेज 3 तथा फेज 4 के कार्यों की समीक्षा की जिसमें बताया गया कि उक्त कार्य फरवरी 2022 तक पूर्ण किया जाना था लेकिन 91 प्रतिशत ही पूर्ण है, जिलाधिकारी ने इस स्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की, संबंधित ने बताया की शासन द्वारा दिसंबर 2023 तक कार्य पूर्ण होने की तिथि को बढ़ा दिया गया है, बैठक में वेस्टर्न सीवरेज जोन में किए गए कार्य की समीक्षा में पाया कि आवास विकास, दहतोरा, शिवपुरी इत्यादि स्थानों पर कार्य करने के बाद इंटरलॉकिंग, बिटुमिनस रेस्टोरेशन नही किया है जिलाधिकारी ने संबंधित के विरुद्ध चेतावनी जारी करने तथा पोर्टल पर निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने की डेट एक्सटेंड होने की सूचना को अपडेट करने के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश जल निगम के अंतर्गत नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति के कार्य अपूर्ण पाए जाने तथा संबंधित द्वारा भ्रमित करने बाली सूचना देने पर कड़ी फटकार लगाई तथा समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में आवास विकास, उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम, नगर निगम, मेट्रो प्रोजेक्ट, सीएनडीएस इत्यादि निर्मादायी संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा की तथा को सीएमआईएस पोर्टल पर प्रगति से अद्यतन करने के कड़ाई से निर्देश दिए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।