
विभिन्न स्थानों पर कुल 77 वाहनों की, की गई सघन चैंकिंग, अनियमितता पाये जाने पर 05 वाहनों को विभिन्न थानों,चौकियों में किया गया अवरुद्ध/जब्त
आगरा.11.12.2025/अवैध खनन, परिवहन, ओवरलोडिंग पर प्रभावी अंकुश व रोकथाम हेतु जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान में राजस्व, खनन, परिवहन व पुलिस विभाग की संयुक्त टास्क फोर्स द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
अवैध खनन/परिवहन/ओवरलोडिंग की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी आगरा द्वारा गठित टीम के सदस्यों द्वारा आज जनपद के विभिन्न मार्गो/संदिग्ध स्थानों – ग्वालियर-आगरा, सैया टोल, दक्षिणी बाइपास, आगरा-भरतपुर, आगरा-बाह मार्गो पर कुल 77 वाहनों की चेकिंग की गई तथा अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत ओवरलोड/ बिना आई०एस०टी०पी० परिवहन करने वाले 05 वाहनों को जनपद के विभिन्न थाना/चौकियों में निरूद्ध किया गया।
अवैध खनन/परिवहन/ओवरलोडिंग की रोकथाम हेतु चलाया गया अभियान पूरी तरह से सफल रहा, भविष्य में भी इस तरह के अभियान चलाये जाते रहेंगें। उक्त पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु खनन टास्क फोर्स द्वारा कार्यवाही की जाती रहेगी।
