रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अन्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को 03 माह तक आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु प्रशिक्षक की है आवश्यकता

SPORTS उत्तर प्रदेश

मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट योग्यताधारी प्रशिक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से आवेदन प्रारूप प्राप्त कर 24 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

आगरा-17.07.2025/जिला विद्यालय निरीक्षक ने अवगत कराया है कि राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा (मा०) उ०प्र० लखनऊ द्वारा रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अन्तर्गत बालिकाओं को विपरीत परिस्थतियों से सामना करने, मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाने हेतु जनपद के चयनित 38 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को 03 माह तक आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के निर्देश दिये गये हैं । जिस हेतु प्रशिक्षक (मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट योग्यताधारी) की आवश्यकता है। इस हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, आगरा से आवेदन प्रारूप प्राप्त किया जा सकता है तथा आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 24.07.2025 निर्धारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *