69वीं माध्यमिक विद्यालयी आगरा ज़िला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अंडर 17 बालिका वर्ग का फाइनल वारिश के कारण स्थगित कर दिया गया है
आगरा। श्री दान कुँवरि इ का, आवलखेड़ा के प्रांगण में 69वीं माध्यमिक विद्यालयी आगरा ज़िला वॉलीबॉल अंडर 14,17 व 19 वर्ष बालक एवं बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रबंधक अरविंद माहेश्वरी,प्रधानाचार्या डॉ ममता शर्मा एमएसएमई के सलाहकार डॉ आरएन तिवारी द्वारा जबकि पुरस्कार वितरण सचिन सोलंकी जगदीश सोलंकी द्वारा किया गया।
परिणाम इस प्रकार रहे:-
बालिका वर्ग
अंडर 14 श्री दान कुँवरि इण्टर कालेज,
अंडर 17 बालिका वर्ग का फाइनल वारिश के कारण स्थगित कर दिया गया है ।
अंडर 19 महाकवि सूर्य स्मारक इण्टर कालेज रुनकता
उपरोक्त अवसर पर बृजेश कुमार,राहुल चौधरी, प्रवीणशर्मा, पंकज शर्मा,रोबिन सिंह, गोविंद सिंह,राज कुमार, शैलेन्द्र सिंह, श्वेता चरक, लता चौहान,राज कुमार चौरसिया,जय प्रकाश,सतीश कुमार सिंह,शशि कांत पांडेय, जितेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, बृजेश्वर उपाध्याय, कृष्ण कांत, मोनिका शर्मा, हिना शर्मा, राकेश कुमार,जगदीश प्रसाद, जानकी देवी, रामबाबू शर्मा आदि उपस्थित थे ।