आगरा, 10 मार्च। टीसी चंद्रा इंटर कालेज सुहाग नगर, कमलानगर के दो छात्रों निखिल शुक्ला और काजल भर्तिया का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर हुआ है। इनके सम्मान में विद्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज के चेयरमैन डा. के सी शास्त्री, डायरेक्टर प्रवीन कुमार शास्त्री, प्रधानाचार्य प्रिया और अन्य अध्यापक मौजूद रहे। समारोह में दोनों छात्रों ने इस विद्यालय में बिताये हुए अपने समय तथा गुरुओं द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों की जीवन में उपयोगिता बतायी। साथ ही समारोह में मौजूद छात्रों को मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय प्रबंधन और गुरुओं को दिया।