आगरा, 5 अप्रैल। जिला बास्केटबॉल संघ के महासचिव डॉ हरि सिंह की सूचना अनुसार 38वी यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप जो कि पुद्दुचेरी में 9 से 15 अप्रैल तक खेली जाएगी । उसके लिए गाजियाबाद में प्रशिक्षण शिविर के पश्चात उत्तर प्रदेश टीम घोषित की गयी है। उत्तर प्रदेश टीम में आगरा की बालिकाओं में हर्षिता गौतम, हिमांशी कुमारी का चयन हुआ है ।इनके चयन पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी , सुधीर नारायण, रीनेश मित्तल ,सचिन दत्त जोशी, शैलेंद्र सोनी, राहुल सक्सेना, प्रतिभा रावत, दीपक कुमार, कुलदीप,मनीष वर्मा, हरेन्द्र प्रताप शर्मा हैप्पी, संतोष यादव, आशीष वर्मा , अयंत राणा, नमनदीप, हिमांशुगुप्ता ,पंकज कुमार ,राजवीर सिंह, आदि ने बधाई दी है।