प्रदेशीय फुटबाल शिविर में आगरा की दो खिलाड़ियों का चयन

SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR

आगरा, 22 सितंबर।मुरादाबाद मे चल रहे तीन दिवसीय सीनियर वूमेंस स्टेट फुटबॉल टीम हेतु चयन ट्रायल का आज समापन हों गया। जिसमें  प्रदेश के सभी मण्डलों से आये लगभग 110 प्रतिभावान खिलाडियों ने आपने खेल प्रदर्शन से चयन कर्ताओं पर अपना प्रभाव छोड़ा। उक्त तीन दिन मे खिलाडियों और चयन कर्ताओं के अथक प्रयास से आज 25 उत्कृष्ट संभावित खिलाडियों व 10 स्टेण्डबाई खिलाडियों की सूची तैयार की। इसमें  दो खिलाड़ी निशिता व विनीता ने अपनी प्रतिभा से चयन कर्ताओं को प्रभावित करने में सफल रही। उक्त 15 दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प के उपरांत टीम सीनियर नेशनल विमेंस फुटबॉल चैंपियनशिप मे प्रतिभाग करने नोएडा रवाना हो जायेंगी। जिसे उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ आयोजित कर रहा है।आगरा जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान के अनुसार उप्र के शिविर में आगरा की श्रुति जादौन और प्रीति कुमारी दो खिलाड़ी हैं।
उक्त चयन उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव  मुहम्मद शाहिद  की अध्यक्षता मे किया गया। चयन कर्ताओं मे कानपुर से अजीत सिंह, मिर्ज़ापुर से  मुहम्मद आरिफ नजमी, आगरा से  बिल्लू चौहान, वाराणसी से  भैरों दत्त रहे। चयन का संचालन ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन के महिला विंग की सचिव माधुरी देवी व RSO  नरेश चंद यादव द्वारा सफल आयोजन किया गया।
चयन सूची निम्न है-
ज्योति कुमारी,वर्षा रानी, अनाये बाई, नैनसी, पायल, सुनीता, आंचल, पुष्पा यादव, सोनाक्षी सिंह, श्रुति जादौन, कविता, अंजलि, निशिता, वानी कलूचा, निगम, फरीदा अंसारी, लकी दीप, पूजा कुमारी, पिंकी कुमारी, संध्या राय, मुस्कान खान, अमिता शर्मा, प्रीति कुमारी, पार्वती यादव, चांदनी पटेल वृधी माकीघा, कीर्ति सिंह, तमन्ना, तनिष्क, पूर्ती सिंह, शालू वर्मा, शुष्मिता विश्वकर्मा, अंकिता पोद्दार, आकांक्षा सिंह, विनीता, पिंकी सिंह, सुष्मिता सिंह शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *