आगरा, 22 फरवरी जिला ताइक्वांडो संघ, आगरा के सचिव देवेन्द्र सिंह की सूचनानुसार तेलंगाना के जीएमसी बालयोगी इंडोर स्टेडियम में होने वाली 5 वीं राष्ट्रीय कैडेट क्योरुगी और पूमसे राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता हेतु आगरा के दो खिलाड़ी बुधवार को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से रवाना हुए ।उक्त में प्रतियोगिता में बालक वर्ग के अंडर 49 कि. ग्रा में लोकेन्द्र कुमार टी अंडर 33 कि. ग्रा में अनुराधा उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ का प्रतिनिधित्व कर जिला आगरा के नाम रोशन करेंगे ।
वहीं उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ की ओर से सम्पूर्ण दल के प्रबंधक हेतु आगरा के कुनाल राणा को नियुक्त किया गया है ।इस अवसर पर जिला ताइक्वांडो संघ, आगरा के अध्यक्ष विनोद बंसल, कोषाध्यक्ष चंद्र शेखर, वरिष्ठ प्रशिक्षक संतोष कुमार, मनोज सिंह, परमेन्द्र स्वरूप, अरविंद कुमार, शिवानंद कुशवाह, रमन कुमार आदि समेत अभिभावकों दोनों खिलाड़ियो को प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं देते हुए विजयीभव का आशीर्वाद देकर दल को आगरा कैंट स्टेशन से विदा किया है ।