आगरा, 6 दिसंबर। थाना मलपुरा के अंतर्गत विद्या नगर , मुल्ला की प्याऊ के पास नाले में गिरकर दो बच्चियों की मौत हो गयी। जिनके नाम छोटी पुत्री शरीफ और निशा पुत्री काले उर्फ शहजाद हैं। दोनों की उम्र लगभग पांच साल बतायी गयी है। घटना बुधवार को सायं लगभग 6 बजे की बतायी गयी है। विद्यानगर के पास नाले के पास से बरात जा रही थी। तभी दो बच्चियां वहां बरात देखने आ गयीं। ये बच्चियां पता नहीं कैसे नाले में गिर गयीं। थोड़ी देर बाद पता चला, तब तक भीड़जमा हो गयी। बच्चियों को निकालने की कोशिश की गयी। एक बच्ची तो जब तक बाहर निकाली, वह मर चुकी थी। शाम से समय मलपुरा की ओर शहर से लौटने वालों की भी भीड़ जमा हो गयी थी।
जानकारी मिलने पर एसडीएम सदर नवोदिता शर्मा मय फोर्स के मौके पर पहुंच गयीं। उनके साथ नायब तहसीलदार, लेखपाल के अलावा पुलिस बल पहुंचा। कड़ी मशक्कत के बाद दूसरी बच्ची को भी नाले से निकाला गया। एंबुलेंस भी मौके पर थी। दूसरी बच्ची को निकाला गया और एंबुलेंस में अस्पताल ले गये लेकिन वह भी काल के गाल में समा चुकी थी। दोनों बच्चियों का आज रात को ही पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शवों को स्वजनों के हवाले कर दिया।