आगरा, 9 जून। रोहता और कान्हा गौशाला में भारी अनियमितताएं व्याप्त हैं। ये कहना है किसान नेता श्याम सिंह चाहर का। उन्होंने आज इन गौशालाओं का निरीक्षण किया। उनका कहना है कि मौके पर दो गायों की मौत हो गयी। जबकि एक दर्जन गाय बीमार मिलीं। उनका कहना है कि गौशालाओं में कोई पंखा नहीं चल रहा है। लाइट की दोनों गौशालाओं में कोई व्यवस्था नहीं है। पीने योग्य पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा है कि इसकी शिकायत जिलाधिकारी और यूपी के मुख्यमंत्री से की जाएगी। मौके पर गो शालाओं के निरीक्षण में किसान नेता श्याम सिंह चाहर, सुभाष रावत, कुलदीप रावत, देवेंद्र रावत,सुरेंद्र सिंह,चित्रा सिंह, गोविंद लवानियां आदि मौजूद रहे।
