आगरा, 22 अक्टूबर। आगरा के पैरा टेबिल टेनिस खिलाड़ी हैरी पाराशर ने भारत के लिए जीता एक और कांस्य पदक जीता है। डरबन में टेबल टेनिस के डबल्स मुकाबले में भारत को हैरी पाराशर और नितेश की जोड़ी ने कांस्य पदक दिलाया। ब्रिक्स खेलों की टेबिल टेनिस स्पर्धा में भारत का यह दूसरा पदक है। इससे पहले हैरी ने एक कांस्य पदक एकल मुकाबले में जीता था। भारतीय खेल प्रेमियों के साथ ही उत्तर प्रदेश और आगरा के खेल प्रेमियों के लिए यह गर्व का बात है। भारत को दो-दो पदक दिलाने पर हैरी की शानदार जीत पर बधाई देने वालों में भारतीय टेबिल टेनिस संघ की जॉइंट सेक्रेटरी , भारतीय कोच डॉ अलका शर्मा, सौरभ पोद्दार ,जोशी जी, चतुर्वेदी जी ,जुनेद सलीम, अविनाश राणा ,पार्षद सुनील शर्मा ,डॉ सुनील शर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त किया । डबल्स मुकाबले में रसिया नंबर वन रहा। जबकि साउथ अफ्रीका दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर रहा।