आगरा। महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आगरा रेल मंडल में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को नमन कर श्रद्धांजलि दी गईl मण्डल कार्यालय के गोवर्धन सभागार में महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मण्डल रेल प्रबन्धक गगन गोयल द्वारा भारत रत्न बाबा साहेव डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यापर्ण कर मोमबत्ती प्रज्जवलित की गई तथा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा सभी अधिकारियो /कर्मचारियों द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई l मण्डल रेल प्रबन्धक श्री गगन गोयल ने अपने सम्बोधन में बाबा साहेब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला एवं उनके द्वारा समाज व महिलाओं के उत्थान हेतु सदभावना पूर्वक किये गये कार्यों का वर्णन किया तथा बाबा साहेब द्वारा बताये गये सिद्धान्तों, सामाजिक समरूपता, समानता तथा भाईचारे को जीवन में अपनाये जाने पर बताया गया l
महापरिनिर्वाण दिवस प्रतिवर्ष 6 दिसंबर को भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर, जिन्हें बाबासाहेब आंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है, की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। वे भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पी थे। 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के महू में जन्मे डॉ. बी.आर. आंबेडकर ने अपना जीवन हाशिए पर पड़े समुदायों, विशेषकर दलितों, महिलाओं और मजदूरों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया, जिन्हें व्यवस्थागत सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ा था। भारत भर में लाखों लोग इस पावन दिवस पर उनकी शिक्षाओं और एक न्यायपूर्ण एवं समावेशी समाज के निर्माण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर विचार करके उनकी विरासत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर मंडल के अधिकारियों एवं पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने सम्बोधन में बाबा साहेब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया तथा उनके सिद्धान्तो को जीवन में अपनाये जाने पर उनके महत्व को बताया गया l
आज के महापरिनिर्वाण दिवस के कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबन्धक गगन गोयल, अपर मंडल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा ) प्रनव कुमार के साथ मण्डल के शाखा अधिकारी ऑल इंडिया एस सी / एस टी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन, ओबीसी एसोसिएशन, एनसीआरईएस एवं एनसीआरएमयु के पदाधिकारीगण, आगरा मण्डल के सभी शाखा अधिकारी / कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ।
