भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस  पर श्रद्धांजलि दी

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR

आगरा , 6 दिसंबर। आगरा मण्डल में महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को नमन कर श्रद्धांजलि दी गईl मण्डल कार्यालय के गोवर्धन सभागार में महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मण्डल रेल प्रबन्धकतेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा भारत रत्न बाबा साहेव डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर मोमबत्ती प्रज्जवलित की गई तथा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । सभी अधिकारियो /कर्मचारियों द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई l मण्डल रेल प्रबन्धक  तेज प्रकाश अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके द्वारा समाज व महिलाओं के उत्थान हेतु सदभावना पूर्वक किये गये कार्यों का वर्णन किया तथा बाबा साहेब द्वारा बताये गये सिद्धान्तों, सामाजिक समरूपता, समानता तथा भाईचारे को जीवन में अपनाये जाने पर बताया गया ।

आज के महापरिनिर्वाण दिवस के कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबन्धक तेज प्रकाश अग्रवाल, अपर मंडल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा )  प्रनव कुमार के साथ मण्डल के शाखा अधिकारी ऑल इंडिया एस सी / एस टी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन आगरा मण्डल के अध्यक्ष, मंडल सचिव तथा यूनियन के पदाधिकारीगण, आगरा मण्डल के सभी शाखा अधिकारी / कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *