आगरा 30 जनवरी। रेलवे बोर्ड एवं मुख्यालय प्रयागराज के निर्देश के अनुपालन में आगरा मंडल में आज शहीद दिवस के अवसर पर प्रातः 11:00 बजे दो मिनट का मौन धारण कर महात्मा गाँधी जी एवं अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल , अपर मंडल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रा) श्री असद सईद , अपर मंडल रेल प्रबन्धक (परिचालन) वीरेंद्र वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक अमन वर्मा एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सनत जैन साथ ही अन्य अधिकारियों एवं आगरा मंडल के सभी कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यालय तथा अपने निवास से ही प्रातः 11:00 बजे दो मिनट का मौन धारण कर महात्मा गाँधी एवं अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई । शहीद दिवस के अवसर पर आगरा मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि व्यक्त किये जाने कि व्यवस्था रखी गई एवं काफी यात्रियों ने स्टेशन पर ही रहकर गाँधी जी एवं अन्य को श्रद्धांजलि दी गई ।
