आगरा, 19 जुलाई। बज्में ग़ालिब और साहित्य संगीत संगम के संयुक्त तत्वावधान में
नगर के वरिष्ठ कलाकार स्वर्गीय लाल जी प्रसाद को समर्पित श्रद्धांजलि सभा का आयोजन ग्रैंड होटल सभागार में किया गया। इस अवसर पर उनकी स्मृतियों को साझा करते हुए सुभाष सक्सेना, ज्योति प्रसाद, मनीष शर्मा , महेश धाकड़ ,प्रेमा वर्मा आदि ने कहा की वह चौमुखा कलाकार थे और देश में उनके सैकड़ों शिष्य हैं ।शास्त्रीय कथक नृत्य की संगत में वे पारंगत थे साथ ही एकार्डियन और हारमोनियम पर उनको महारथ हासिल थी, किंतु अभिमान उन्हें छू तक नहीं गया था। अरुण डंग ने कहा कि उनकी परंपरा को हमारे युवा वर्ग को आगे बढ़ाना होगा यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ग़ज़ल गायक सुधीर नारायण और साथियों ने संगीतमय श्रद्धांजलि दी ।जिसका प्रारंभ गणेश वंदना से हुआ और फिर कबीर के दोहे ,चदरिया झीनी रे झीनी जैसे कबीर के पदों का गायन किया गया और समापन नजीर अकबराबादी के बंजारानामा से हुआ संचालन सुशील सरित ने किया
टेबल पर राज मैसी व कीबोर्ड पर देश दीप में संगत की सहयोगी कलाकार श्रेया, खुशी, राधा, गति और रिंकु चारसिया थे। इस अवसर पर जसवंत सिंह, मनीष शर्मा, मनीष प्रभाकर, दीपक प्रसाद, रमेश प्रसाद, आकाशवाणी के श्री कृष्ण, सुनील खन्ना आदि मौजूद रहे।