आगरा, 29 नवंबर। खेल निदेशालय एवं उप्र जडो संघ के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय समन्वय सब-जूनियर जूडो प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 12 दिसंबर तक कानपुर में किया जा रहा है। जिसके जिला स्तरीय ट्रायल 3 दिसंबर को तथा मंडलीय ट्रायल 4 दिसंबर को सुबह 11 बजे से एकलव्य स्टेडियम पर होंगे। 12 से 15 वर्ष के बीच आयु के खिलाड़ी ट्रायल में भाग ले सकते हैं। यह जानकारी आरएसओ कार्यालय द्वारा दी गयी।