आगरा। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं यूपी बास्केटबाल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेशस्तरीय समन्वय जूनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता प्रयागराज में 2 से 5 अगस्त तक आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता हेतु आगरा मण्डल टीम हेतु जिला स्तरीय ट्रायल एवं मण्डलीय चयन ट्रायल्स 25 जुलाई को एकलब्य स्टेडियम आगरा में जिला स्तरीय प्रातः 11 बजे से तथा मण्डलस्तरीय चयन ट्रायल्स अपराहन 1.00 बजे से कराये जायेंगे। प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक बास्केटबाल प्रतियोगिता के प्रतिभागी की जन्म तिथि 1.1.2007 के बाद का जन्म होना चाहिए।