आगरा। ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डॉ एमसी शर्मा की सूचनानुसार बरेली शहर में 14 एवं 15 जून 2025 को आयोजित होने वाली 42वीं ऑफिसियल जूनियर (फाइट),15वीं (पूमसे) एवं 39वीं ऑफिसियल सब जूनियर (फाइट) एवं 13वीं (पूमसे) उत्तर प्रदेश (बालक एवं बालिका) राज्य ताइक्वान्डो प्रतियोगिता हेतु आगरा ज़िला ताइक्वान्डो टीम चयन हेतु ट्रायल 9 जून (सोमवार) को स्वामी बाग स्कूल,दयालबाग के प्रांगण में सायं 5 बजे से किया जाएगा।ट्रायल में प्रतिभाग के इच्छुक खिलाड़ी ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा सचिव एवं इंटरनेशनल ताइक्वान्डो मास्टर पंकज शर्मा से संपर्क कर सकते हैं ।
बरेली में चयनित उत्तर प्रदेश ताइक्वान्डो टीम खिलाड़ी उत्तराखंड के हरिद्वार शहर में 23 से 25 जून 2025 तक ताइक्वान्डो फैडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित होने वाली 42वीं ऑफिसियल (फाइट),15वीं जूनियर (पूमसे) एवं 39वीं ऑफिसियल (फाइट)एवं 13वीं (पूमसे) सब जूनियर उत्तर प्रदेश (बालक एवं बालिका) राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करेंगे ।