आगरा, 25 जनवरी। खेल निदेशालय, उ०प्र०, लखनऊ के अधीन प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्थापित आवासीय क्रीडा छात्रावासों में वर्ष 20:25-26 में प्रवेश हेतु उल्लिखित खेलों के जिला/मण्डल स्तरीय चयन/दायल्स निम्न तिथियों में एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, आगरा पर प्रातः 10.00 बजे से आयोजित किये जायेंगे।
जिम्नास्टिक, तैराकी, कुश्ती, हाकी (बालक और बालिका वर्ग) के जिला स्तरीय ट्राय़ल 20फरवरी को तथा मंडलीय ट्रायल 27 फरवरी को होंगे। वालीबाल, फुटबाल, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस के बालकों के जिला ट्रायल 20 फरवरी को तथा मंडलीय 27 फरवरी को होंगे। बालिकाओं के वालीबाल, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस के ट्रायल 22 फरवरी को जिला स्तरीय तथा 1 मार्च को मंडलीय ट्रायल होंगे। क्रिकेट ट्रायल 21 और 28 फरवरी को, कबड्डी, बास्केटबाल, तीरंदाजीएथलेटिक्स बालकों के ट्रायल 24 फरवरी और 2 मार्च को होंगे। कबड्डी, बास्केटबाल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, हैंडबाल बालिकाओं के ट्रायल 25 फरवरी और 3 मार्च को होंगे। बाक्सिंग, जूडो, हैंडबाल बालक ट्रायल 24 फरवरी को जिला तथा 2 मार्च को मंडल स्तरीय ट्रायल होंगे। खेलों के चयन/ट्रायल्स में भाग लेने के इच्छुक बालक / बालिकाओं की आयु दि० 01-04-2025 को 15 वर्ष से कम हो तथा जिम्नास्टिक एवं तैराकी खेल में 12 वर्ष से कम आयु होना अनिवार्य है। अर्थात जिम्नास्टिक व तैराकी खेलों में जन्म दिनांक दिए 01-04-2013 से पूर्व का जन्म न हो एवं अन्य खेलों में दि० 01-04-2010 से पूर्व का जन्म न हो। आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी को खेल साथी पोर्टल पर लागिन कर आनलाइन आवेदन करना होगा। ट्रायल्स वाले दिन आनलाइन किये गये फार्म की पूर्ण प्रति कार्यालय में जमा करने के पश्चात ही ट्रायल्स में प्रतिभाग करने की अनुमति प्रदान की जायेगी। ट्रायल्स से सम्बन्धित अधिक जानकारी पुष्पाल सिंह, कनिष्ठ सहायक के मो0न0-9412171242 पर कर सकते हैं। बास्केटबॉल वॉलीबाल खेलों में बालकों की लम्बाई 175 सेमी एवं बालिका की लम्बाई 160 सेमी होना आवश्यक है। यह जानकारी क्षेत्रीय कीडा अधिकारी, आगरा मडल, संजय शर्मा ने दी।