कुछ रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तन

Press Release दिल्ली/ NCR

रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि लखनऊ मंडल के मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-पिरथीगंज-मां बाराही देवी धाम-गौरा के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु किये जा रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, रिशेड्यूलिंग एवं रेग्युलेशन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-

क्र.सं. गाड़ी सं. गाड़ी कानाम टाइप परिवर्तन मार्ग वाया प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि फेरे
गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
वाया लखनऊ-सुल्तानपुरवाराणसी
1 12875 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल नीलांचल एक्सप्रेस सुपरफास्ट वाया जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ 21/03/25,23/03/25 एवं 25/03/25 3
वाया फाफामऊजंघईजफराबादशाहगंजअयोध्या कैंट
2 22129 लोकमान्य तिलक टर्मिनस –प्रयागराज तुलसी एक्सप्रेस सुपरफास्ट वाया फाफामऊ-जंघई-जफराबाद-शाहगंज-अयोध्या कैंट 23/03/25 एवं 25/03/25 2
वाया रायबरेलीऊंचाहाररायबरेलीलखनऊ
3 22683 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस सुपरफास्ट वाया फाफामऊ-ऊंचाहार-रायबरेली-लखनऊ 24-03-2025 1
गाड़ियों की रिशेड्यूलिंग-
1 22130 अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस तुलसी एक्सप्रेस सुपरफास्ट अयोध्या कैंट स्टेशन पर 60 मिनट रीशेड्यूल किया जाएगा, गाड़ी 14.50 की बजाय 15.50 पर चलेगी 26-03-2025 1
गाड़ियों का रेग्युलेशन –
2 20413 वाराणसी-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुपरफास्ट 30 मिनट रेगूलेशन किया जाएगा 20-03-2025 1

 

2.

रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि जबलपुर मंडल में कटनी-सिंगरौली खंड में कॉर्ड लाइन के संबंध में कटंगी खुर्द स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन  करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-

  1. 1. गाड़ियों का निरस्तीकरण
क्रं.सं. गाड़ी सं. से तक प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि
1 22167 सिंगरौली हज़रत निजामुद्दीन 09.03.25
2 22168 हज़रत निजामुद्दीन सिंगरौली 10.03.25

 

  1. 2. गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन –    
क्रं.सं. गाड़ी सं. से-तक मौजूदा मार्ग मार्ग परिवर्तन वाया प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि
1 18009 संत्रागाची-अजमेर गढ़वा रोड-चोपन-कटंगी खुर्द-कटनी मुडवारा गढ़वा रोड-सोन नगर-पं. दीन दयाल उपा.-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुडवारा 07.03.25
2 03397 धनबाद-नासिक रोड गढ़वा रोड-चोपन-कटंगी खुर्द-कटनी साउथ गढ़वा रोड-सोन नगर-पं. दीन दयाल उपा.-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी साउथ 07.03.25
3 19414 कोलकाता-अहमदाबाद गढ़वा रोड-चोपन-कटंगी खुर्द-कटनी मुडवारा गढ़वा रोड-सोन नगर-पं. दीन दयाल उपा.-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुडवारा 08.03.25
4 03998 नासिक रोड-धनबाद कटनी साउथ-कटंगी खुर्द-चोपन-गढ़वा रोड कटनी साउथ-सतना-प्रयागराज छिवकी-पं. दीन दयाल उपा.-सोन नगर-गढ़वा रोड 09.03.25
5 18010 अजमेर- संत्रागाची कटनी मुडवारा-कटंगी खुर्द-चोपन-गढ़वा रोड कटनी मुडवारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पं. दीन दयाल उपा.-सोन नगर-गढ़वा रोड 09.03.25
6 19608 मदार जं.-कोलकाता कटनी मुडवारा-कटंगी खुर्द-चोपन-गढ़वा रोड कटनी मुडवारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पं. दीन दयाल उपा.-सोन नगर-गढ़वा रोड 10.03.25
7 13025 हावड़ा-भोपाल गढ़वा रोड-चोपन-कटंगी खुर्द-कटनी मुडवारा गढ़वा रोड-सोन नगर-पं. दीन दयाल उपा.-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुडवारा 10.03.25

 

 

3.

रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि बीकानेर-सादुलपुर खंड पर मोलीसर और चूरू स्टेशनों के बीच पैच दोहरीकरण कार्य के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन  करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-

गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन:

क्रं.सं. गाड़ी सं. से-तक मौजूदा मार्ग मार्ग परिवर्तन वाया प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि इन स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जाएगा फेरे
1 20404 लालगढ़-प्रयागराज बीकानेर-चुरू-लोहारू-सीकर-जयपुर चुरू-सीकर-जयपुर 19.04.25, 21.04.25, 24.04.25, 26.04.25, 28.04.25, 01.05.25, 03.05.25, 05.05.25, 08.05.25, 29.05.25, 31.05.25, 02.06.25, 05.06.25, 07.06.25 फतेहपुर शेखावटी 14
बीकानेर-मेड़ता रोड

बाय पास-फुलेरा-जयपुर

10.05.25, 12.05.25, 15.05.25, 17.05.25, 19.05.25, 22.05.25, 24.05.25, 26.05.25 डेगाना, मकराना, कुचमन सिटी, फुलेरा 08
2 20403 प्रयागराज-लालगढ़ जयपुर-लोहारू-चुरू -बीकानेर जयपुर-फुलेरा-मेड़ता रोड

बाय पास-बीकानेर

18.05.25, 21.05.25, 23.05.25, 25.05.25 फुलेरा, कुचमन सिटी, मकराना, डेगाना 04
3 12404 लालगढ़-प्रयागराज बीकानेर-चुरू-जयपुर बीकानेर-मेड़ता रोड बाय पास-फुलेरा-जयपुर 11.05.25, 13.05.25, 14.05.25, 16.05.25, 18.05.25, 20.05.25, 21.05.25, 23.05.25, 25.05.25, 27.05.25, 28.05.25 डेगाना, मकराना, कुचमन सिटी, फुलेरा 11
4 12403 प्रयागराज-लालगढ़ जयपुर-चुरू-बीकानेर जयपुर-फुलेरा-मेड़ता रोड बाय पास-बीकानेर 19.05.25, 20.05.25, 22.05.25, 24.05.25, 26.05.25 फुलेरा, कुचमन सिटी, मकराना, डेगाना 05

 

 गाड़ियों की रिशेड्यूलिंग-:

क्रं.सं. गाड़ी सं. स्टेशन शेड्यूल प्रस्थान समय रिशेड्यूल प्रस्थान समय प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि फेरे
1 20404

लालगढ़ -प्रयागराज

लालगढ़ 04.50 07.35 बजे 19.04.25, 21.04.25, 24.04.25, 26.04.25, 28.04.25, 01.05.25, 03.05.25, 05.05.25, 08.05.25, 29.05.25, 31.05.25, 02.06.25, 05.06.25, 07.06.25 14

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *