आगरा, 2 फरवरी। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति, आगरा से एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम, आगरा पर एथलेटिक्स, वालीबाल, बास्केटबाल, जिमनास्टिक, कुश्ती, हाकी, बैडमिण्टन, जूडो, तलवारबाजी, शूटिंग, ताइक्वाण्डो, फुटबाल एवं कबड्डी खेलों के स्थानीय प्रशिक्षण शिविर पूर्व की भाँति 01 फरवरी, 2024 से संचालित रहेगें। यह शिविर खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश से संदर्भित खेलों में प्रशिक्षकों की तैनाती तक प्रभावी रहेगी। उक्त खेलों के प्रशिक्षार्थियों को पूर्व की भाँति प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उक्त खेलों में प्रशिक्षण एवं अभ्यास हेतु खिलाड़ी पूर्व निर्धारित समय पर स्टेडियम पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी आरएसओ सुनील चन्द्र जोशी ने दी।