उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, आगरा मंडल द्वारा जिला प्रशिक्षण केंद्र मथुरा में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, आगरा मंडल द्वारा जिला प्रशिक्षण केंद्र, मथुरा में तृतीय सोपान, निपुण टेस्टिंग एवं चतुर्थ चरण (राज्य पुरस्कार/राष्ट्रपति पुरस्कार) की तैयारी हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 29 दिसंबर 2025 से 01 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है।
यह शिविर उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, आगरा के अध्यक्ष/मंडल रेल प्रबंधक श्री गगन गोयल के मार्गदर्शन में तथा जिला आयुक्त (स्काउट) सह वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (ओपी) श्री पवन कुमार जयंत एवं जिला आयुक्त (गाइड) सह वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक सुश्री गार्गी उमराव के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है।
शिविर का शुभारंभ दिनांक 29.12.2025 को ध्वज शिष्टाचार के साथ किया गया। इस शिविर में आगरा मंडल के विभिन्न ग्रुपों के कुल 98 सदस्य भाग ले रहे हैं, जिनका सेक्शनवार विवरण इस प्रकार है—
कब : 08 (आयु 5 से 10 वर्ष)
स्काउट : 28 (आयु 10 से 17 वर्ष)
रोवर्स : 20 (आयु 15 से 25 वर्ष)
बुलबुल : 01 (आयु 5 से 10 वर्ष)
गाइड्स : 18 (आयु 10 से 17 वर्ष)
रेंजर्स : 03 (आयु 15 से 25 वर्ष)
लीडर्स : 20 (वयस्क) कुल : 98
शिविर का उद्देश्य
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों का मानसिक, शारीरिक, आध्यात्मिक एवं बौद्धिक विकास करना है। साथ ही स्काउटिंग-गाइडिंग पाठ्यक्रम के अनुरूप उन्हें राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार हेतु तैयार करना, ताकि वे समाज में एक अच्छे नागरिक के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें तथा अनुशासन का पालन सीख सकें।
शिविर में आयोजित प्रमुख गतिविधियाँ
स्काउट्स एवं गाइड्स के तृतीय सोपान एवं निपुण की मंडल स्तर पर टेस्टिंग, जिसमें सफल प्रतिभागी मुख्यालय स्तर पर राज्य पुरस्कार प्राप्त करने के पात्र होंगे।स्काउटिंग पाठ्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण।राष्ट्रपति पुरस्कार हेतु विशेष तैयारी।कैंप क्राफ्ट, वुड क्राफ्ट, कैंपिंग लाइफ, कैंप फायर। प्राथमिक चिकित्सा, मैपिंग, एस्टीमेशन।
पायनियरिंग, गैजेट्स मेकिंग, सिग्नलिंग। ड्रिल एवं मार्चपास्ट का प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन। अनुशासन एवं सामूहिक जीवन की शिक्षा।उक्त प्रशिक्षण शिविर से प्रतिभागियों के सर्वांगीण विकास को नई दिशा मिलने की अपेक्षा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *