आगरा। भारत सरकार खेल विभाग एवं युवा मंत्रालय के तत्वावधान में खेलो इण्डिया योजना के अंतर्गत फिट इण्डिया पहल एकीकृत दिनचर्या हेतु विश्व साईकिल दिवस 03 जून को एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा के एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, बास्केटबाल, हाकी, फुटबाल ताइक्वाण्डो, तलवारबाजी, कुश्ती कबड्डी, जिम्नास्टिक्स, वालीबाल, जूडो खेलों के खिलाड़ियों ने सदर बाजार स्थित स्टेडियम छात्रावास गेट से प्रवेश द्वार से प्रारम्भ होकर सदर बाजार से यू टर्न लेकर प्रताप चौराहे से मुडकर साईकिलिग को स्टेडियम में समाप्त करते हुये फिटनेस को दैनिक दिनचर्या का भाग बनाये जाने का संदेश दिया। ज्ञातव्य है कि फिट इण्डिया साईकिलिग अभियान 17 दिसम्बर, 2024 को नई दिल्ली में प्रारम्भ किया गया था जिससे अब तक लगभग तीन लाख लाखों द्वारा प्रतिभाग किया जा चुका है। विश्व साईकिलिग दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी संजय शर्मा, क्रीडाधिकारी श्रीमती सविता श्रीवास्तव, श्रीमती शशी प्रमा. हरदीप सिंह, श्रीमती सुमन सिंह, सुश्री कल्पना चौधरी, मो०खलील, मनीष कुमार वर्मा, , योगेश वर्मा, , पुष्पेन्द्र सिंह, , जावेद, , रूप कृष्ण बघेल, , हेमन्त भारद्वाज, , रघुनाथ, ,अनुज कपूर प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
