रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि पश्चिम रेलवे के रतलाम- नीमच खंड में दोहरी करण कार्य चल रहा है जिसके कारण गाड़ी संख्या- 19818 जमुना ब्रिज- रतलाम अपने प्रारंभिक दिनांक 24.05.2025 को नीमच स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है यह सेवा नीमच और रतलाम के मध्य रद्द रहेगी।