रेलगाड़ी संख्या 04195 आगरा छावनी से फारबिसगंज जं. निरस्त

Press Release उत्तर प्रदेश

रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि पूर्वोत्तर रेलवे के कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर खंड के डोमीगढ़ स्टेशन पर तीसरी लाइन प्री-एनआई- एनआई कार्य व गोरखपुर-गोंडा खंड के डोमिनगढ़-जगतबेला के बीच स्वचालित सिग्नलिंग कार्य के कारण ट्रेनों को निरस्त, शॉर्ट टर्मिनेशन और पुनर्निर्धारण/विनियमन करने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्न प्रकार है-

1.गाडियों का निरस्तीकरण

क्र. सं. गाड़ी संख्या से – तक      प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि
1 04195 आगरा छावनी से फारबिसगंज जं. 18.10.24 व 25.10.24
2 04196    फारबिसगंज जं. से आगरा छावनी 19.10.24 व  26.10.24

 

2.गाडियों का शोर्ट टर्मिनेट/ओरिजनेट

क्र.सं. गाड़ी संख्या से-तक रिमार्क प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि
1 09111 वड़ोदरा जं. से गोरखपुर जं. गोमती नगर  पर शोर्ट टर्मिनेट 14.10.24 व 21.10.24
2 09112 गोरखपुर जं. से वड़ोदरा जं. गोमती नगर से शोर्ट ओरिजिनेट 16.10.24 व 23.10.24
3. 09657 दौराई –बढ़नी गोमती नगर  पर शोर्ट टर्मिनेट 19.10.24 व 26.10.24
4. 09658 बढ़नी – दौराई गोमती नगर से शोर्ट ओरिजीनेट 20.10.24 व 27.10.24

 

3.गाडियों का रि-शीडियुल/ रेगुलेशन

क्र.सं. गाड़ी संख्या से-तक रि-शीडियुल प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि
1 19037 बांद्रा टर्मिनस – बौरानी जं बांद्रा टर्मिनस से 180 मिनट 14.10.24 – 25.10.24
2 19038 बौरानी जं – बांद्रा टर्मिनस बौरानी जं से 150 मिनट 23.10.24
3. 15270 साबरमती बीजी – मुजफ्फरपुर जं. साबरमती बीजी से 240 मिनट 26.10.24

यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *