बच्चों के डूबने पर पुलिस व प्रशासन द्वारा चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन,ग्रामीणों की मदद से 03 बच्चे और 01 महिला को सकुशल बचाया
रेस्क्यू किए गए बच्चों को तत्काल भेजा गया एसएन मेडिकल कॉलेज, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह तथा सीएमओ अरुण श्रीवास्तव ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर उच्च इलाज के दिए निर्देश
आगरा.07.07.2024.आज खंदौली थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे इंटरचेंज के पास बने गड्ढे में नहाने गए सात बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे,घटना की जानकारी पर पहुंचे ग्रामीण व पुलिस प्रशासन की सहायता से सभी को बाहर निकाला गया, जिनमें चार बच्चों की दुखद मौत हो गई। बच्चों को बचाने में एक महिला भी गंभीर घायल हो गई। घायलों को तत्काल उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने सभी का उच्च स्तरीय इलाज सुनिश्चित कराया।
खंदौली यमुना एक्सप्रेस-वे इंटरचेंज पर जनपद कानपुर देहात व औरेया के रहने वाले सात मजदूर परिवार विगत दिनों से यहां तम्बू लगाकर रह रहे हैं। आसपास के गांवों में जाकर सामान बेचते थे। रविवार सुबह पास में ही बने पानी से भरे गड्ढे में अनुराधा उम्र 09 वर्ष व नेहा उम्र 11 वर्ष, पुत्री अजय व खुशी, उम्र 10 वर्ष, पुत्री हरदौल,निवासी मंगलपुर, जिला कानपुर देहात तथा चांदनी उम्र 14 वर्ष, पुत्री हरनाम निवासी नारायणपुर जिला औरैया की डूबने से दुखद मौत हो गई।
नगीना,उम्र 20 वर्ष, पत्नी सत्तू निवासी जनपद कानपुर देहात, रिया, उम्र 11 वर्ष,पुत्री सनी, रागिनी उम्र 13 वर्ष पुत्री हरनाम जनपद औरैया को गंभीर रूप से घायल अवस्था में एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया जहां मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह तथा सीएमओ डॉ अरुण श्रीवास्तव जी ने घायलों का हाल जाना तथा उच्च चिकित्सा सुनिश्चित कराई।