आगरा 05.05.2024। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 दिनांक 07.05.2024 को मतदान के दृष्टिगत नवीन गल्ला मण्डी स्थल एन0एच0-19 कमिश्नरेट आगरा पर दिनांक 06.05.2024 व 07.05.2024 को मतदान कार्य सम्पन्न होने तक भारी वाहनों/हल्के वाहनों का डायवर्जन निम्नानुसार प्रस्तावित है।
01. जनपद मथुरा की ओर से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन (ट्रक, ट्रेलर, डी.सी.एम एवं कैन्टर आदि) दक्षिणी बाईपास से होकर रोहता दिगनेर मार्ग से एकता चौकी से तोरा चौकी से रमांडा कट से इनर रिंग रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
02. जनपद फिरोजाबाद की ओर से मथुरा की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन (ट्रक, टेलर, डी.सी.एम एवं कैन्टर इत्यादि) कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेस वे होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें ।
03. अलीगढ़ / जलेसर (एटा) की तरफ से आने वाले भारी वाहन (ट्रक, टेलर, डी.सी.एम एवं कैन्टर इत्यादि) जिन्हें फिरोजाबाद एवं मथुरा की ओर जाना है, वह टेढी बगिया से सौ फुटा रोड से होते हुये शहादरा चुंगी से कुबेरपुर होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगें ।
04. टेडी बगिया चौराहा पर यातायात का अधिक दबाव होने पर अलीगढ़ की ओर से आने वाले भारी वाहनों को खंदौली चौराहा से डायवर्ट कर मुड़ी चौराहा से एत्मादपुर होकर तथा जलेसर (एटा) की ओर से आने वाले भारी वाहनों को मुड़ी चौराहा से डायवर्ट कर एत्मादपुर होकर अपने गंतव्य को भेजा जायेगा ।
05. जनपद फिरोजाबाद से आगरा शहर में आने वाले हल्के वाहन बजरंग पेट्रोल पम्प से नुनिहाई तिराहा से एत्माद्दौला तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें ।
06. आगरा महानगर से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले हल्के वाहन रामबाग चौराहा से टेडी बगिया चौराहा से सौ फुटा मार्ग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें ।
07. रामबाग चौराहा से बजरंग पेट्रोल पम्प के मध्य एन०एच०-19 पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन दिनांक 06.05.2024 को प्रातः 05.00 से पोलिंग पार्टियों के रवाना होने तक एवं दिनांक 07.05.2024 को सांयकाल 05.00 बजे से मतदान पेटियों के नवीन गल्ला मंडी समिति थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र में जमा होने तक प्रतिबंधित रहेगा।
08. सुधा नर्सरी के सामने बैरियर पर आगरा महानगर की तरफ से आने वाले मतदान ड्यूटी में लगे कर्मी, मीडिया कर्मी, पुलिस कर्मी, मतदान अभिकर्ता व प्रत्याशी नवीन गल्ला मंडी परिसर की ओर जाने के लिये अधिकृत पास/ परिचय पत्र दिखाकर प्रवेश कर सकेगें । इसके अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति/वाहन का प्रवेश अनुमन्य नही होगा।
09. झरना नाला/शाहदरा चुंगी बैरियर पर फिरोजाबाद की ओर से आने वाले तदान ड्यूटी में लगे कर्मी, मीडिया कर्मी, पुलिस कर्मी, मतदान अभिकर्ता व प्रत्याशी नवीन गल्ला मंडी परिसर की ओर जाने के लिये अधिकृत पास/ परिचय पत्र दिखाकर प्रवेश कर सकेंगें । इसके अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति / वाहन का प्रवेश अनुमन्य नही होगा।
