आगरा, 7 अगस्त : उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती और प्रस्तावित दर वृद्धि के विरोध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (पंजी.) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है। मंडल ने इसे जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से प्रेषित किया। जिला अधिकारी के अनुपस्थिति में एसीएम राजेश कुमार सिंह को ज्ञापन दिया।
पत्र में कहा गया है कि लगभग 45% बिजली कटौती और दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी से व्यापारी वर्ग को गंभीर नुकसान हो रहा है। विद्युत नियामक आयोग द्वारा दरें बढ़ाकर ग्रामीण क्षेत्रों में 3 से 4 रुपये प्रति यूनिट और शहरी क्षेत्रों में 6.60 से 8.40 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव व्यापारियों के लिए अत्यंत हानिकारक बताया गया है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गिर्राज कुमार अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार गुरनानी, और मंडल अध्यक्ष सुनील जैन, महामंत्री दीपक शर्मा, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी युवा संयुक्त महामंत्री किशोर बुधरानी, कोषाध्यक्ष रामकुमार गोयल युवा जिला अध्यक्ष अनुराग गोयल जिला मंत्री रोहित आयलानी राजेंद्र सिंह ओम प्रकाश राहुल बंसल विशाल अग्रवाल बाके अग्रवाल रमेश शर्मा निखिल मत लानी कई पदाधिकारी शामिल हुए सभी ने मिलकर सरकार से मांग की है कि बिजली आपूर्ति सुचारु की जाए और दरों में प्रस्तावित वृद्धि को रोका जाए।