पर्यटन में वृद्धि हेतु सूर सरोवर पक्षी विहार कीठम,तथा फिरोजाबाद के रपड़ी ईको पर्यटन विकास योजनाओं को दिया जाएगा नया रूप, पर्यटकों के लिए बढ़ेंगी सुविधाएं

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

मंडलायुक्त  श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में पर्यटन विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न

बैठक में उ.प्र.पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने आगरा आफ्टर डार्क के प्रस्ताव के अंतर्गत ताज खेमा, शिल्पग्राम, सदर बाजार में पायलट प्रोजेक्ट के तहत नाइट बाजार लगाने, कल्चरल एक्टिविटी हेतु रखा प्रस्ताव

गाइड्स के लिए ड्रेस निर्धारित करने, पर्यटकों को पर्यटन स्थलों हेतु एकीकृत बस सेवा उपलब्ध कराने के मंडलायुक्त महोदया ने दिए निर्देश

समस्त शहर में एडीए,जल निगम,पीडब्लूडी,नगर निगम द्वारा खोदी गई सड़कों तथा रीस्टोर की स्थिति की सर्वे कराने व गुणवत्ताहीन कार्यों को संपादित कराने बालों की जिम्मेदारी तय करने व दोषियों के विरुद्ध एफआईआर कराने के दिए कड़े निर्देश

आगरा, 24 अगस्त। मंडलायुक्त  श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आज पर्यटन विकास योजनाओं तथा पर्यटन की दृष्टि से चल रहे विभिन्न निर्माण प्रोजेक्टस की समीक्षा बैठक मंडलायुक्त सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम विभिन्न निर्माणकारी संस्थाओं द्वारा पर्यटन की दृष्टि से कराए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की यथा जनपद आगरा में बटेश्वर नाथ धाम के यमुना घाटों तथा जैन तीर्थस्थल शौरीपुर का सौंदर्यीकरण, तहसील खेरागढ़ के ब्रथला कुंड, फतेहपुर सीकरी के सहनपुर हवेली हनुमान मंदिर, जनपद फिरोजाबाद व मैनपुरी के विभिन्न मंदिर तथा ऋषि आश्रम के निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कर हैंडओवर कराने को मंडलायुक्त महोदया द्वारा निर्देशित किया गया।
बैठक में ईको पर्यटन विकास योजना के अंतर्गत सूर सरोवर पक्षी विहार,कीठम में पर्यटन को बढ़ाने की दृष्टि से कराए जाने वाले कार्यों को रखा गया, जिसमें बताया गया कि 197.47 लाख की लागत से नए पाथ-वे नेचर ट्रेल, स्टोन बेंच, रेलिंग, पार्किंग, गोलहट, बर्ड वॉच टॉवर, साइनेज, सोविनियर शॉप, कैफेटेरिया,डस्टबिन, बायो टॉयलेट आरओ वॉटर कूलर जैसे विभिन्न कार्य प्रस्तावित है, मंडलायुक्त महोदया द्वारा कीठम झील में वोटिंग, कैफेटेरिया,भालू संरक्षण केन्द्र तथा पर्यटकों को उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, संबंधित द्वारा बताया गया कि वोट संचालन योग्य नहीं है, कैफेटेरिया बहुत अंदर है जिससे पर्यटक कम ही संख्या में पहुंच पाते हैं, पाथ वे नेचर ट्रेल की हालत भी ठीक नहीं है, मंडलायुक्त महोदया द्वारा कीठम में पर्यटकों की सुविधा हेतु गोल्फ कार्ट चलाने, गाइड की सुविधा मुहैया कराने तथा पीपीपी मॉडल पर नौकायन की सुविधा विकसित करने के निर्देश के साथ ई टिकटिंग सहित सभी प्रदान की जाने वाली सुविधाएं स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित किया जा रहा”मेरा आगरा एप” से जोड़ने के निर्देश दिए। बैठक में जनपद फिरोजाबाद स्थित शिकोहाबाद-बटेश्वर मार्ग पर रपड़ी ईको टूरिज्म प्रोजेक्ट को विकसित करने के प्रस्ताव का प्रेजेंटेशन दिया गया, प्रस्ताव देख कर मंडलायुक्त महोदया द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की तथा तथा निर्देश दिए कि जनपद फिरोजाबाद हेतु पर्यटन की दृष्टि से प्रस्ताव अच्छा है लेकिन इसका क्रियान्वयन ठीक से कराएं। बैठक में छत्रपति शिवाजी म्यूजियम, आगरा के निर्माण कार्यों संबंधी प्रकरण पर विचार किया गया तथा 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में ताज ओरियंटेशन सेंटर के अर्ध निर्मित ढांचे पर निर्णय लेने हेतु किसी आईआईटी से भौतिक जांच करा के एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को निर्देशित किया। बैठक में जल निगम द्वारा कराए जा रहे कछपुरा क्षेत्र में सीवेज कार्य की समीक्षा की तथा नाराजगी व्यक्त की, मंडलायुक्त महोदया द्वारा जिलाधिकारी को समस्त शहर में एडीए,जल निगम,पीडब्लूडी, नगर निगम द्वारा खोदी गई सड़कों तथा रीस्टोर की स्थिति की सर्वे कराने तथा गुणवत्ताहीन कार्यों को संपादित कराने बालों की जिम्मेदारी तय करने व दोषियों के विरुद्ध एफआईआर कराने के कड़े निर्देश दिए।
बैठक में गाइड व्यवस्था की समीक्षा की गई, मंडलायुक्त द्वारा गाइड्स की व्यावसायिक तथा व्यावहारिक स्किल डेवलपमेंट हेतु ट्रेनिंग कराने, जैकेट या ड्रेस कोड बनाने, डिजिटल पहचान पत्र उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। बैठक में टूरिज्म डिपार्टमेंट द्वारा ताज खेमा, शिल्पग्रामतथा सदर बाजार में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में नाइट बाजार तथा कल्चरल एक्टिविटी प्रारंभ करने हेतु प्रेजेंटेशन दिया उक्त हेतु 10 दिन में कार्य योजना बना कर देने के निर्देश दिए गए।
बैठक में एडीए, के सहयोग से सिटी कंडेक्टेड टूर हेतु अति शीघ्र बस संचालित कराने तथा पर्यटन विभाग के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय स्तर की पीपीपी मॉडल पर एकीकृत बस सेवा, ताज महल,आगरा फोर्ट सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी,आगरा से मथुरा-वृंदावन तक संचालन हेतु जिसमें ई टिकटिंग,गाइड, रूट चार्ट डिस्प्ले बोर्ड, जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं हों, का प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देशित किया।बैठक में जिलाधिकारी महोदय  नवनीत सिंह चहल, संयुक्त निदेशक, पर्यटन  अविनाश मिश्रा, डीएफओ आगरा तथा फिरोजाबाद सहित जल निगम, पर्यटन तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *