शीतगृह स्वामियों को निर्देश, किसानों द्वारा लाये गये आलू का भण्डारण समय से करें

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 7 मार्च। जनपद में आलू उत्पादक कृषकों के शीतगृहों में आलू भण्डारण सुगमता से कराये जाने के सम्बन्ध में मंगलवार  को  जिला उद्यान अधिकारी एवं उपनिदेशक उद्यान कौशल कुमार ने कई शीतगृहों का औचक निरीक्षण किया ।  शीतगृह स्वामियों को निर्देशित किया गया कि शीतगृह का संचालन उत्तर प्रदेश कोल्ड स्टोरेज विनियमन अधिनियम-1976 के अधीन बनाये गये नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए करें। किसानों द्वारा लाये गये आलू का भण्डारण समय से करें तथा भण्डारण की तोल पट्टी, जिस पर भण्डारण शुल्क का उल्लेख हो, अवश्य उपलब्ध करायी जाये। यह भी निर्देशित किया गया कि शीतगृह पर किसान अधिकार-पत्र, भण्डारण शुल्क एवं भण्डारण स्थिति मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करायी जाये। इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि कृषकों का आलू भण्डारण सुगमता पूर्वक करायें स्थान रिक्त होने पर किसी भी कृषक का आलू भण्डारित करने से मना न किया जाये तथा रोड जाम इत्यादि की स्थिति पैदा न हो।

उन्होंने आज  मै0 श्री कैला कोल्ड स्टोरेज एण्ड एलाइड इण्डस्ट्रीज प्रा० लि०, फतेहाबाद रोड,  मै0 माँ गायत्री कोल्ड स्टोरेज, कुबेरपुर फिरोजाबाद रोड, मै0 रोहित आईस एण्ड कोल्ड स्टोरेज प्रा०लि०, कुबेरपुर फिरोजाबाद रोड,  बाबूलाल सुगन्धी कोल्ड स्टोरेज प्रा०लि०, फिरोजाबाद रोड,  बी०पी० कोल्ड स्टोरेज एण्ड फार्म्स प्रा०लि०, खन्दोली,  केतकी आईस एण्ड कोल्ड स्टोर, हाथरस रोड,  कंसल आईस एण्ड कोल्ड स्टोरेज, नरायच, हाथरस रोड,  श्री राधा रमण कोल्ड स्टोरेज, हाथरस रोड, मोनादेवी आईस एण्ड कोल्ड स्टोरेज, छलेसर, फिरोजाबाद रोड, रस्तोगी आईस एण्ड कोल्ड स्टोरेज, हाथरस रोड, सुगन्धी कोल्ड स्टोरेज प्रा०लि०, कुबेरपुर,  इम्पीरियल फ्रोजन फूड प्रोडक्ट्स, हाथरस रोड,  श्री बालाजी फूड्स, पीली पोखर, हाथरस रोड,  उत्तम आईस एण्ड कोल्ड स्टोरेज, फिरोजाबाद रोड, आगरा का निरीक्षण किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *