संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पोलीटेकनिक-2024) की समय सारणी हुई जारी, तीन पालियों में परीक्षा होगी आयोजित

Press Release उत्तर प्रदेश
समस्त परीक्षार्थी अपना प्रवेश-पत्र बेवसाइट से डाउनलोड कर परीक्षा में हो सकते हैं सम्मिलित
आगरा.13.06.2024/जिला नोडल अधिकारी/उ0प्र0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा ने अवगत कराया है कि वर्ष 2024 में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पोलीटेकनिक) की कम्प्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर समय प्रातः 8ः00 से 10ः30 बजे तक प्रथम पाली, दोपहर 12ः00 से 2ः30 बजे तक द्वितीय एवं सांय 4ः00 बजे से 6ः30 बजे तक तृतीय पाली में आवंटित समस्त परीक्षार्थियों हेतु दिनांक 13 जून, 2024 से आयोजित कराने हेतु विभिन्न परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं।
जिसमें केन्द्र संख्या 1101 पर परीक्षा केन्द्र C.B.S.COLLEGE OF MANAGEMENT, POIYA, HATHRAS ROAD, AGRA में कुल 2549 परीक्षार्थियों की परीक्षा होगी। इसी क्रम में केन्द्र संख्या 1102 पर परीक्षा केन्द्र NEW SHARWOOD PUBLIC INTER COLLEGE, 100 FEET ROAD, NEHRU ENCLAVE, RAJKOT CHUNGI, AGRA  में कुल 3667 अभ्यर्थी, संख्या 1103 पर परीक्षा केन्द्र S.P.S INFOTECH, SHREE PRATAP SINGH MAHAVIDHAYALAYA PILI POKHAR, HATHARS ROAD, AGRA में कुल 3471 अभ्यर्थी, केन्द्र संख्या 1104 पर परीक्षा केन्द्र RAJA S.P.SINGH DEGREE COLLEGE, ITORA, GWALIOR ROAD,  AGRA में कुल 3471 अभ्यर्थी तथा केन्द्र संख्या 1105 पर परीक्षा केन्द्र RLI INFOTECH, ROSHAN LAL INSTITUTE. INFRONT OF ANAND ENGINEERING COOLEGE, NH2, RUNKATA ARSENA, AGRA  में कुल 837 परीक्षार्थियों की परीक्षा सम्पन्न करायी जायेगी।
  जिला नोडल अधिकारी/उ0प्र0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा ने आगे यह भी अवगत कराया है कि परीक्षा तिथि दिनांक 13 जून, 2024 से 20 जून, 2024 (17.06.2024 को राजपत्रित अवकाश वं दिनांक 19.06.2024 व 20.06.2024 आरक्षित दिवस) तक संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पोलीटेकनिक-2024) की परीक्षा आयोजित की जायेगी। उक्त केन्द्रों पर आवंटित समस्त परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र बेवसाइट jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध हैं, जिन्हें डाउनलोड करके अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *