आगरा किला-बंध बरेठा के मध्य बिना टिकट चेकिंग अभियान

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा . 5 सितंबर। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशानुसार व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  अमित आनन्द के निर्देशन मे सहायक वाणिज्य प्रबंधक  वीरेन्द्र सिंह  के आदेशानुसार बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु आज गाडी संo 05914,& 09277 पर बिना टिकट यात्रा ,अनियमित यात्रा ,बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद विशेष जाँच की गई, जिसके परिणामस्वरूप जांच में 20 बिना टिकट यात्रियों से रु-5,640/-, बिना बुक सामान ले जाने वाले 2 यात्रियों से रु-315/- तथा गंदगी फैलाने/धूम्रपान करने वाले 35 यात्रियों से रु-3,600/- सहित कुल 57 यात्रियों से रु.- 9,555/- का जुर्माना वसूल किया गया ।
उपरोक्त जांच में जांच पर्यवेक्षक  रजनीश चाहर डीसीआई/ईदगाह,  गुलज़ार मो. सीटीआई/एसटीएफ एवम अन्य टिकट जांच कर्मचारी मौजूद रहे ।
जनसंपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार की जांच मंडल में निरंतर कराई जा रही हैं, जिससे बिना टिकट यात्रा ,अनियमित यात्रा ,बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों यात्रियों पर रोक लगाई जा सके । अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवम निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करे तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *