thrive बास्केटबॉल अकादमी विजेता रही

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा। थ्राइब बास्केटबॉल अकादमी द्वारा तीन दिवसीय इस चैंपियनशिप में शहर की 5 वर्गों में 95 टीमों ने प्रतिभाग किया। 3*3 इसमें एक टीम में तीन खिलाड़ी खेलते हैं चार सदस्यों की टीम होती है। प्रतियोगिता का शुभारंभ थ्राइव अकादमी के अध्यक्ष मुदित चतुर्वेदी ने किया । फाइनल में 14 वर्ष बालक में thrive बास्केटबॉल अकादमी विजेता रही। 14 वर्ष बालिका में हाउस ऑफ बॉल विजेता रही ।19 वर्ष बालक में थ्राइव बास्केटबॉल अकादमी विजेता रही ।
19 वर्ष बालिका में सेंट कॉनरैड विजेता रही। सीनियर मेंस में thrive बास्केटबॉल अकादमी विजेता रही।
विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि रीनेश मित्तल ,बास्केटबॉल संघ के संयुक्त सचिव, शमी तोमर, होली पब्लिक स्कूल के निदेशक श्रेयांक तोमर , वीरेंद्र सिंह वर्मा ,आलोक गुप्ता और मुदित चतुर्वेदी ने पुरस्कृत किया ।
मैचो के निर्णायक हरेंद्र प्रताप शर्मा, राहुल सक्सेना, दीपक कुमार, कुलदीप, हिमांशु ,पंकज, मनीष वर्मा आशीष वर्मा थे ।संचालन गगन मदान ने किया और इस प्रतियोगिता को नमन सिंह और आशीष चौहान ने करवाया। इस अवसर पर श्रेयांश गौतम राजवीर सिंह आदि उपस्थित थे ।
विजेता टीमो को 5100 और उप विजेता टीम को 3100 रुपए का नगद पुरस्कार दिया सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को प्रोace का जूता प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *