आईएसबीटी बस स्टेशन के सामने हाईवे पर सवारियाँ भरते हुए तीन वाहन सीज किये

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 29 जनवरी। अवैध डग्गेमार वाहनों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत बी०पी० अग्रवाल क्षेत्रीय प्रबंधक आगरा के निर्देशन में आर०एस० चौधरी स०क्षे०प्र० फोर्ट डिपो की टीम फोर्ट डिपो द्वारा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ललित कुमार के साथ संयुक्त चैकिंग के दौरान आईएसबीटी बस स्टेशन के सामने हाईवे पर सवारियाँ भरते हुए 03 वाहन- . UP80GK 5267 (इको),  HR47F 4182 (बस),  HR38Y 0227 (बस) पकड़ कर डिपो कार्यशाला में लाकर सीज की कार्यवाही की गयी । ये वाहन आगरा पलवल-दिल्ली, गुरुग्राम आदि मार्ग पर संचालित थे। यात्रियों को निगम की बसों में बिठाकर रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *