


आगरा। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा के छात्रावास की तीन उदीयमान कबड्डी खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों सोनम यादव, खुशी यादव और नेहा यादव ने हाल ही में सोनीपत में हुई राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में यूपी की टीम से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश के साथ ही आगरा हास्टल का भी नाम रोशन किया।
इनकी गुरू आगरा कबड्डी छात्रावास की कोच विजयलक्ष्मी सिंह ने कहा कि खुशी और नेहा को आगरा हास्टल में आये हुए अभी केवल चार महीना हुए हैं। कोच को उम्मीद है कि आगे ये खिलाड़ी और बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी। इन उभरती हुई कबड्डी खिलाड़ियों को क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा, क्रीड़ाधिकारी सविता श्रीवास्तव, कोच राजेश यादव, मुकेश बाबू, पुष्पाल सिंह, जिला कबड्डी सचिव शकील अहमद, अध्यक्ष विनौद बंसल आदि ने शुभकामनायें दी हैं।
