
—–शहर के विभिन्न इलाकों से पकड़े गए एक दर्जन निराश्रित गोवंश
——-आधा दर्जन कैटल कैचर नगर निगम में सड़कों पर उतारे
आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर नगर निगम द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अल सुबह और देर शाम चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर निगम ने बुधवार को तीन दर्जन निराश्रित पशुओं को पड़कर गौशाला में भेजा ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पशु कल्याण अधिकारी डा0 अजय सिंह ने बताया कि शहर के चारों जोन में निराश्रित गोवंश को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। आधा दर्जन कैटल कैचर पूरे नगर में दो शिफटों में अभियान चला आवारा गौवंश् को पकड़ कर गौशाला पहुंचा रहे हैं। इसके लिए आधा दर्जन कैटल कैचर का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बुधवार को एमजी रोड ,लोहा मंडी, आलमगंज, राजा की मंडी ,साकेत कॉलोनी शाहगंज और कोठी मीना बाजार के आसपास से लगभग एक दर्जन निराश्रित गोवंश को पड़कर गौशाला में भेजा गया। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में दूध न देने वाली गायों को उनके स्वामी रात को सड़कों पर छोड़ देते हैं जो दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं। इसी के मद्देनजर ये अभियान शुरू किया गया है।
—-चारा खिलाने के लिए अलग से देना होगा खर्चा—
शहर में पकड़े जाने वाले निराश्रित आवारा जानवरों को सरकारी गौशालाओं में रखने पर पशु पालकों से उनकी खुराक का पैसा भी वसूल किया जाएगा। पशु कल्याण अधिकारी ने बताया कि इन जानवरों को छोड़े जाने पर दो हजार की जुर्माना राशि गाय पर जबकि आठ हजार रुपये भैंस के लिए प्रतिदिन देनी होगी जबकि दो सौ रुपये गाय और तीन सौ रुपये प्रति भैंस पर प्रतिदिन चारा आदि खिलाने का भी पशुपालक को अलग से निगम को देना होगा।
वर्जन—-
पशु पालकों से अपील है कि वे अपने जानवरों को बाड़ों में रखें। सार्वजनिक स्थलों पर जानवरों को खुला छोड़ने पर नगर निगम उन्हें पकड़कर गौशालाओं में भिजवा देगा। खुले में घूमने वाले निराश्रित जानवर कभी भी किसी को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
अंकित खंडेलवाल
नगर आयुक्त , नगर निगम
