तीन दिवसीय पीएम विश्वकर्मा प्रदर्शनी शिल्पकारों के लिए लाभदायक- जिलाधिकारी 

Press Release उत्तर प्रदेश

उत्पादों के निर्माण के साथ साथ उसे आकर्षक ढंग से क्रेता के समक्ष क्रय हेतु प्रस्तुत करना भी महत्वपूर्ण-जिलाधिकारी

आगरा-03.12.2024/आज भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित 3 दिवसीय पी.एम. विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत उत्पादों की प्रदर्शनी एवं व्यापार मेला का उद्घाटन को एमएसएमई-टीडीसी (पीपीडीसी), हाथरस रोड, फाउण्ड्री नगर, आगरा में जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी द्वारा किया गया।
जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम पीएम विश्वकर्मा के शिल्पकारों एवं कारीगरों के हुनर को विकसित करने में सहायक सिद्ध होते हैं। पीएम विश्वकर्मा माननीय प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है और दिनों दिन इस योजना से शिल्पकारा लाभान्वित हो रहे हैं, इस योजना के अन्तर्गत 18 ट्रेडों के लाभार्थी आते हैं, लेकिन ज्यादातर दर्जी एवं राजमिस्त्री इस योजना में लाभार्थी पंजीकृत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्य कार्यों के कारीगर भी योजना में सम्मिलित होकर अपने उत्पाद को जनपद व प्रदेश स्तर पर प्रदर्शित करें, जिससे उनके उत्पाद को भी आमजन के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके और वह इसका उपयोग कर सके। उन्होंने कहा कि उत्पादों के निर्माण के साथ साथ उनकी उपयोगिता आदि की जानकारी भी आमजन को पहुंचाना भी आवश्यक है और अपने उत्पाद को आकर्षक ढंग से क्रेता के समक्ष क्रय हेतु प्रस्तुत करना भी महत्वपूर्ण है।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना अन्य योजनाओं की तरह नहीं है, इसके माध्यम से आपको लाभ पहंचाने के लिए आधुनिक उपकरणों को उपलब्ध कराया जायेगा और उनके प्रयोग के बारे में भी आपको प्रशिक्षित किया जायेगा, जिसके प्रयोग से आप अपने उत्पादों में विविधता के साथ साथ उत्पादों की गुणवत्ता व सुन्दरता में भी निखार ला सकते हैं। उन्होंने उत्पाद प्रदर्शकों को जनपद में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में स्टॉल के माध्यम से अपने उत्पादों का प्रदर्शन करें तथा आमजन से उसकी उपयोगिता तथा प्रयोग के साथ साथ अपने उत्पाद को आमजन हेतु और उपयोगी तथा आकर्षक बनाने के सुझाव भी लें।
एमएसएमई-विकास कार्यालय के  बृजेश यादव, आई.ई.डी.सी उपनिदेशक ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य से अवगत कराया और कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी स्वदेशी उत्पादों को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होती है और देश आत्मनिर्भरता की तरफ अग्रसर होता है।  सचिन राजपाल प्रधान निदेशक, एमएसएमई प्रौद्योगिकी विकास केन्द्र, आगरा ने अपने तकनीकी केन्द्र द्वारा एमएमएमई इकाइयों की सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की और जिलाधिकारी को चल रही कास्टिंग इत्यादि का अवलोकन कराया।  आर.के. भारती, संयुक्त निदेशक एवं प्रभारी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में पीएम विश्वकर्मा योजना से आमजन के लिए हो रहे लाभों के बारे में अवगत कराया और एमएसएमई, मंत्रालय के क्रिया-कलापों पर भी प्रकाश डाला। इस प्रदर्शनी में 60 शिल्पकार सहारनपुर, बागपत, एटा, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, अलीगढ़, इत्यादि सहित 22 जनपादों के शिल्पकारों भाग ले रहे हैं। प्रदर्शनी दिनांक 05.12.2024 तक चलेगी।
संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण), आगरा मण्डल, आगरा योगेन्द्र सिंह ने लाभार्थियों को हुनर विकसित से होने वाले फायदे के बारे में अवगत कराया। श्री समीर अग्रवाल, वरि. शाखा प्रबंधक, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लि., आगरा एवं एस.सी. एस.टी. हब के श्री पुष्पेन्द्र सूर्यवंशी, शाखा प्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, केनरा बैंक श्री अविनाश वी. ने ऋण संबंधी जानकारी प्रदान की।
उक्त अवसर पर  नैपाल सिंह,  अभिषेक सिंह,  सुशील कुमार,  जितेन्द्र कुमार, सहायक निदेशक, एम.एस. भारती, प्रधानाचार्य, राजकीय आई.टी.आई.. आगरा,  अनुज मौर्या आई.टी.आई, फतेहाबाद,  सुनील पांण्डेय, अंशुल तिवारी, नेहा यादव, अभिषेक सिंह, अविनाश कुमार, रिषभ, पंकज पटेल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *