-काला महल स्थित श्री गिरधर गोपाल मंदिर में श्री अंखड पाठ का आयोजन
-पं. बंटी महाराज के सानिध्य में होंगे सभी कार्यक्रम, समापन पर होगा भंडारा
आगरा, 30 नवंबर। सिंधी समाज के प्रमुख पुरोहित पंडित गिरधर महाराज की 35वीं पुण्यतिथि पर काला महल स्थित श्री गिरधर गोपाल मंदिर में आज से तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू हो गये।
कार्यक्रम की शुरूआत श्री गिरधर गोपाल मंदिर में श्री अंखड पाठ के आयोजन के साथ हुई। सुबह 10 बजे हुए अंखड पाठ में समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि श्री गिरधर गोपाल मंदिर में अखंड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें पंडित गिरधर महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुण्यतिथि के अवसर पर आज सुबह शाम में कई कार्यक्रम हुए
शाम को भगवान झूलेलाल की आरती की गयी अगले दिन यानि एक दिसंबर को मन्दिर पर सुबह से धार्मिक कार्यक्रम और सत्संग होगा। फिर शाम को को आरती होगी।दो दिसंबर को सुबह मन्दिर पर श्री अखंड पाठ साहब का भोग लगाया जाएगा। इसके बाद पाठ साहब को मंदिर में विराजमान किया जाएगा और अंत में धर्मशाला पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह सभी कार्यक्रम पं. बंटी महाराज के सानिध्य में होंगे।
इस दौरान खुशी जाहिर करने वालों मे सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी, सूर्य प्रकाश, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, किशोर बुधरानी, सुशील नोतनानी, राज कोठारी, नंद लाल आयलानी, अमृत माखीजा, नरेश देवनानी, राजू खेमानी, विकास जेठवानी, राम चंद गुरनानी, , अशोक चावला, कपिल पंजवानी, जय किशन बुधरानी, आदि मौजूद रहे।