शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए लगाए गए बोलाड तोड़ने पर नगर निगम ने की कार्रवाई
हरियाणा के वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई को डिप्टी पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा
आगरा। ताज नगरी में नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे सौंदर्यीकरण और ट्रैफिक संचालन सुधार के कार्यों को नुकसान पहुंचाने वालों पर अब नगर निगम सख्त रुख अपना रहा है। स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत स्थापित आईसीसीसी (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) के कैमरे लगातार निगरानी कर रहे हैं और शहर में किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ या सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं को रिकॉर्ड किया जा रहा है।
हाल ही में सुभाष पार्क के पास ट्रैफिक संचालन के लिए लगाए गए बोलार्ड को क्षति पहुंचाई गई, जिसकी जानकारी कैमरों के माध्यम से नगर निगम को मिली। जांच में पाया गया कि हरियाणा नंबर के वाहन (एचएच 55 एबी 0765) द्वारा इस सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। इस पर नगर निगम प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए उक्त वाहन के खिलाफ कार्रवाई के लिए डिप्टी पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है।
वर्जन —–
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने स्पष्ट किया कि नगर निगम की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, “हमारी टीम लगातार स्मार्ट सिटी कैमरों के माध्यम से निगरानी कर रही है और भविष्य में भी यदि कोई व्यक्ति सौंदर्यीकरण के कार्यों या सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाता पाया गया, तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।”
नगर निगम की यह पहल न केवल शहर के सौंदर्यीकरण को सुरक्षित रखने में मददगार साबित हो रही है, बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू बनाए रखने में सहयोग दे रही है। उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की है कि वे नगर निगम के कार्यों में सहयोग करें और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों की सूचना संबंधित विभाग को दें।